Budget 7 Seater Car:बड़ी फैमेली तो SUV नहीं ले आइए ये 7-सीटर, आंखें बंद कर खरीद रहे हैं लोग
Budget 7 Seater Car: हम जानते है की जब फैमिली बड़ी होती है एक 5 सीटर एसयूवी भी छोटी पड़ जाती है। ऐसे समय में 7-सीटर कारें काफी काम आती है। यहां जानिए मार्केट में उपलब्ध सस्ती 7-सीटर कार के बारे में। मार्केट में 7-सीटर कारों में भी कई ऑप्शन उपलब्ध हैं।
Budget 7 Seater Car: आप जानते होंगे की बेस्ट डिजाइन के साथ साथ कार के अंदर स्पेस की भी बहुत जरूरत होती है जो बड़ी फैमिली मेन बहुत काम आता है । जिनकी फैमिली बड़ी होती है उनके लिए एक 5 सीटर एसयूवी भी छोटी पड़ जाती है। मार्केट में 7-सीटर एसयूवी मॉडल में कई ऑप्शन उपलब्ध हैं, लेकिन कीमत के लिहाज से ये आपकी बजट से बाहर हो सकती हैं।
ऐसे में आपको एक ऐसी 7-सीटर कार की अत्यंत आवश्यकता होती है । हम आपको उसी के बारे में बताते है जो दिखने में काफी स्टाइलिश है और इसकी कीमत भी आपके बजट से बाहर नहीं जाएगी। 7 सीटर होने के चलते इसे बड़ी फैमिली के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।
Budget 7 Seater Car 7-सीटर का है जलवा
kia इंडियन मार्केट के बजट एमपीवी (MPV) सेगमेंट में कैरेंस (Carens) को पेश करती है। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से है, जो कि एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। लेकिन इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में कैरेंस मारुति अर्टिगा से कहीं अधिक बेहतर ऑप्शन के साथ आती है। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।
About to kia Carens
kia Carens में कंपनी मल्टीपल इंजन ऑप्शन दे रही है। इसमें मुख्य रूप से तीन तरह के इंजन दिए गए हैं। पहला 1.5-लीटर पेट्रोल (115PS/144Nm) इंजन है इस वरिएन्ट को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160PS/253Nm) यूनिट है इस वरिएन्ट को 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध है। तीसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन (115PS/250Nm) है इस वरिएन्ट को iMT या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। देखा जाए तो पेट्रोल इंजन में 160 पीएस की पॉवर के साथ Carens की पॉवर कम्पटीशन में सबसे बेहतर है।
kia कैरेंस के स्पेशल फीचर्स
अगर हम Carens के फीचर्स की बात करें तो, इसके अलग-अलग वैरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, हवादार फ्रंट सीटें और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सिस्टम शामिल हैं। इसके 7-सीटर वेरिएंट में 216 लीटर का बूट स्पेस जैसे बेहतरीन ऑप्शनल फीचर्स मिलते है।
kia कैरेंस की कीमत
kia कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 18.90 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसे 6 ट्रिम्स, प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी, लक्जरी (ओ) और लक्जरी प्लस में उपलब्ध कराया गया है। यह एमपीवी 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, दोनों में ही मार्केट में उपलब्ध है। साथ ही इस कार को जल्द ही 5-सीटर लेआउट में भी लाने की तैयारी चल रही है।