ताज़ा खबरें

BMW G 310 R: भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती BMW बाइक,खरीद सकते है सिर्फ 3 लाख रुपये में, फीचर्स भी है जोरदार!

BMW G 310 R: अगर आपको भी खरीदनी है BMW की सस्ती मोटरसाइकिल तो खरीद सकते है अब सिर्फ 3 लाख रुपये में.भारत में सबसे सस्ती BMW मोटरसाइकिल BMW G 310 R है।

Cheapest BMW Bike-BMW G 310 R: लोगों के दिमाग में BMW का मतलब शानदार ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, बेहतरीन फीचर्स और ज्यादा कीमत, फिर चाहे बात कारों की हो या मोटरसाइकिलों की। लेकिन आप BMW की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल सिर्फ 3 लाख रुपये में खरीद सकते है।

WhatsApp Group Join Now

भारत में BMW की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल BMW G 310 R है, जिसकी कीमत बाजार मे 2.90 लाख रुपये है। बाजार में ये कही जानी-मानी बाइकों को टक्कर डे रही है।

Engine of BMW G 310 R:

यह मोटरसाइकिल केवल एक वेरिएंट में ही मार्केट में उपलब्ध है। इस मोटरसाइकिल, इसमें 313cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 34PS और 28NM जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध है। इसका जो फ्यूल टैंक है वो 11 लीटर की केपेसिटी का है जबकि इसका कुल वेट 158.5 किलोग्राम है। यह मोटरसाइकिल 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड केवल 8.01 सेकंड में हासिल कर लेती है।

Hardware of BMW G 310 R:

इस मोटरसाइकिल के फ्रन्ट पर 41 मिलीमीटर अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेन्शन हैं जबकि रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन है.इस गाड़ी का ड्यूल चैनल एबीएस है। फ्रंट और रियर में क्रमशः 300 मिलीमीटर और 240 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स हैं. इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो मिशेलिन पायलेट स्ट्रीट टायर्स के साथ आते हैं.

Features of BMW G 310 R:

फीचर की बात करी जाए तो मोटरसाइकिल में एलईडी डीआरएलस और टर्न इंडीकेटर्स के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग, राइड-बाय वायर थ्रॉटल, स्लीपर क्लच, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लेवर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए है। इस मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बीएमडब्ल्यू मोटररेड एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, पास स्विच और इंजन किल स्विच जैसे कई फीचर्स दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button