रोजगारसरकारी योजना

Agniveer Vayu Recruitment 2024: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन अंतिम तारीख बढ़ी, 11 फरवरी तक कर सकते हो अप्लाई

Agniveer Vayu Recruitment 2024: वर्तमान मेन इंडियन एयरफोर्स की तरफ से अग्निवीर वायु के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सके है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि को 11 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

Agniveer Vayu Recruitment 2024: इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 11 फरवरी, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गई थी। लेकिन बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे। जिसके चलते विभाग द्वारा आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है।

WhatsApp Group Join Now

अब पीछे बचे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तिथि में भलीभाँति से आवेदन करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ध्यान रहें, अब भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का यह अंतिम मौका ही है आगे ऐसा नहीं होगा । ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि जल्द से जल्द अपना आवेदन कर दें।

Agniveer Vayu Recruitment 2024 आयु सीमा

एयरफोर्स की इस अग्निवीर वायु भर्ती के लिए फ़ॉर्म भरने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

Agniveer Vayu Recruitment 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता

इंडियन एयर फोर्स (IAF) Agniveer Vayu Recruitment 2024 के लिएअ भ्यर्थियों को गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंकों और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट/कक्षा 12/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। इसके साथ ही केंद्र/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कुल 50% अंकों के साथ करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi TGT Vacancy 2024: DSSSB में TGT वैकेंसी, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ से भरें फॉर्म

WhatsApp Group Join Now

इंडियन एयरफोर्स Agniveer Vayu Recruitment 2024 भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस भरें और सबमिट करें।
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button