ऑटो

Tata Discount Offer: Tata Nexon पर 2.65 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर, टियागो और टिगोर ईवी पर भी भारी छूट

Tata Discount Offer: टाटा मोटर्स दे रही अपनी कारों पर बम्पर डिकाउंट ऑफर , पंच ईवी को छोड़कर बाकी इलेक्ट्रिक कारों- नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। नेक्सन ईवी पर तो 2.65 लाख रुपये तक के ऑफर्स हैं।

Tata Discount Offer On EVs: मार्केट में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स धूम मचा रही है। टाटा ने फरवरी 2024 में लगभग 7,000 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं, जो पिछले साल 2023 के समान महीने की तुलना में 30.18 प्रतिशत ज्यादा है। बिक्री को और गति प्रदान करने और ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराने के उडेसशी से टाटा मोटर्स अपनी पंच ईवी को छोड़कर बाकी इलेक्ट्रिक कारों- नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। नेक्सन ईवी पर तो 2.65 लाख रुपये तक के ऑफर्स हैं।

WhatsApp Group Join Now

Tata Discount Offer: Tata Nexon EV पर कितना ऑफर मिल रहा है ?

Nexon EV के डिस्काउंट की बात करें तो आप 2023 मॉडल टाटा नेक्सन ईवी पर 2.30 लाख रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। वहीं, नेक्सन ईवी मैक्स पर कुल 3.15 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं, इस में 2.65 लाख रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। टाटा नेक्सॉन ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल पर फायदे की बात करें तो इस साल मैन्युफैक्चर मॉडल पर किसी तरह के कैशबैक या एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहे हैं, लेकिन इसके पिछले साल तैयार मॉडल पर ग्रीन बोनस के तहत 50000 रुपये का फायदा मिल सकता है।
वहीं, 2024 मॉडल पर 20 हजार रुपये ग्रीन बोनस मिल सकता है। आपको बता दें कि नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज जैसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी रेंज 325 km से लेकर 465 किलोमीटर तक है।

गौरतलब है कि नेक्सन ईवी मैक्स 40.5kWh की बैटरी और 143bhp की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। यह सिंगल फुल चार्ज पर 437km रेंज दे सकती है। इसका कम रेंज वाला मॉडल नेक्सन ईवी प्राइम 30.2kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो सिंगल फुल चार्ज पर 325km तक की रेंज ऑफर करता है।

टाटा नेक्सॉन ईवी के प्री-फेसलिफ्ट 2023 मॉडल पर कितनी छूट

टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी के प्री-फेसलिफ्ट 2023 मॉडल में Nexon EV Prime और नेक्सॉन ईवी मैक्स जैसे दो वेरिएंट हैं। इनमें Nexon EV Max खरीदने वालों को इस महीने 2.65 लाख रुपये कैश डिस्काउंट के साथ ही 50 हजार रुपये का अडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिल जाएगा। ऐसे में कुल 3.15 लाख रुपये का फायदा मिल जाएगा। वहीं, नेक्सॉन ईवी प्राइम पर 2.3 लाख रुपये कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, यानी कुल 2.8 लाख रुपये तक का फायदा मिल जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

Tata Tiago EV

2023 मॉडल Tata Tiago EV पर कुल 65,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इसमें 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट शामिल है। वहीं, 2024 मॉडल पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है। टियागो ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन- 19.4kWh और 24kWh के साथ आती है।

Tata Tiago EV March Discount Offer

यह भी पढ़ें: Tata Punch SUV 2024: 150kmph वाली इस SUV ने मचा दी धूम, 65% बढ़ी सेल्स;देखें कीमत और माइलेज

Tata Discount Offer on टाटा Tigor EV

Tata की शानदार सेडान कार Tigor EV पर ऑफर

Tata Tigor EV के 2023 मैन्युफैक्चर मॉडल पर इस महीने ग्राहकों को 75,000 रुपये कैश डिस्काउंट के साथ ही 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में मिल सकता है, यानी कुल 1। 05 लाख रुपये का फायदा मिल जाएगा। यहां बता दें कि ज्यादातर ऑफर्स डीलरशिप लेवल पर होते हैं, ऐसे में पहले शोरूम में जाकर सारी जानकारी दे लें, क्योंकि वहां अंतर दिख सकता है।

(ध्यान दें :- यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है। इसमें बदलाव संभव है। यह ऑफर मौजूदा स्टॉक, डीरलशिप और जगह के आधार पर निर्भर करते हैं। )

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button