UP police Bharti paper leake: क्या सच में हो गया यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक?, सोशल मीडिया पर ट्रेंड, जानिए सच्चाई
UUP police Bharti paper leake News: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को लेकर सोशल मीडियो पर लगातार दावा किया जा रहा है कि लीक हो गया है। इसे लेकर काफी स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हैं, लेकिन यहाँ देखिए सच्चाई क्या है?
UP police Bharti paper leake: आप जानते है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा हो गई है। लेकिन अब इस परीक्षा पर विवाद भी शुरू हो गया है । सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट भी लगातार वायरल किए जा रहे हैं। वहीं इसे लेकर अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर हल्ला बोल दिया है । अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार बेरोजगारों के सब्र का इम्तिहान न लें।
Contents
UP police Bharti paper leake खबर से अखिलेश ने फिर उठाए सवाल
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा-‘यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के सभी सत्रों का पेपर लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के साथ फैल रही है, जिससे लाखों बेरोजगार युवाओं में आक्रोश का माहौल है। पिछली अन्य परीक्षाओं की तरह इस बार भी रोजगार देने के नाम पर पेपर लीक होने की जो आशंका थी वो सच होकर, समाचारों के रूप में सामने आ रही है।’
बोर्ड ने किया पेपर लीक(UP police Bharti paper leake) को लेकर खुलासा
यूपीपीआरपीबी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक (UP police Bharti paper leake) संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है। बोर्ड एवं @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है। परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है
सोशल मीडिया पर रिएग्जाम का कराया जा रहा ट्रेंड
साथ ही जोर शोर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर #UP_Police_Reexam भी ट्रेंड कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अभ्यार्थियों को यूपीपीआरपीबी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पेपर लीक(UP police Bharti paper leake) के सभी दावे फर्जी हैं, एवं इसका भ्रम सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Farmer Protest Stop: केंद्र सरकार और किसानों के बीच समझौता , सरकार MSP देने को तैयार, निगरानी की भी गारंटी
60 हजार से ज्यादा पदों के लिए हुआ था पेपर
हाल ही में यूपी पुलिस में 60,244 पुलिस आरक्षी पदों की भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों के 2,385 सेंटर पर परीक्षा आयोजित हुई। यूपी सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को दो पारियों में हुई इस परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए।इस परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल थीं।