स्पोर्ट्स

AUS vs WI: AUS vs WI टी20 सीरीज मैच आज से शुरू, मिचेल मार्श करेंगे कप्तानी

AUS vs WI: आज से AUS vs WI टी20 सीरीज पहला टी20 मैच, दूसरा टी20 11 फरवरी, तीसरा टी20 13 फरवरी को खेला जाएगा।

AUS vs WI: आज से AUS vs WI टी20 सीरीज पहला टी20 मैच, दूसरा टी20 11 फरवरी, तीसरा टी20 13 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। वेलिंग्टन और ऑकलैंड में 21 से 25 फरवरी तक होने वाली ये सीरीज T20 विश्व कप से पहले यह ऑस्ट्रेलिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी।

WhatsApp Group Join Now

कप्तान मिचेल मार्श कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद भी होबार्ट के बेलेरिव ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में खेलते दिखेंगे। हालांकि, मार्श मैच के दौरान आइसोलेशन का पूरा ख्याल रखेंगे। वह अन्य खिलाड़ियों से दूर रहते हुए कप्तानी करेंगे।

कोरोना होने के कारण मार्श को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उनके पास एक अलग ड्रेसिंग रूम होगा और मैदान पर रहते हुए अन्य खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखना होगा। इससे पहले ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस, दोनों ने हाल ही में कोविड पॉजिटिव होने जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था। मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भी वायरस के संपर्क में आए थे।

यह भी पढ़ें: Bharat Ratna: प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया भारत रत्न का, देखें कौन है वो 3 शख्सियत

AUS vs WI

रिपोर्ट के मुताबिक , ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन सीए के प्रोटोकॉल के अनुसार वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होबार्ट में आज से शुरू होने वाले पहले टी20 में भी दिखेंगे। मार्श मैच के दौरान अलग ड्रेसिंग रूम का इस्तेमाल करेंगे और मैदान पर रहते हुए खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखेंगे।
इस हफ्ते की शुरुआत में मार्श को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भी टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज फरवरी में खेली जाएगी। उससे पहले मार्श वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कप्तानी करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है। हालांकि, ये सभी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं खेलेंगे।

WhatsApp Group Join Now

मैच के लिए टीम चयनकर्ता का बयान

टीम के चयन को लेकर मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा- अगले छह मैचों से हमें यह तय करने का मौका मिलेगा कि हम अपनी विश्व कप टीम को कैसे आकार दे सकते हैं और कौन से खिलाड़ी क्या भूमिका निभा सकते हैं। हम आईपीएल में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेंगे और उसका विश्लेषण करेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 आज है तथा , दूसरा टी20 11 फरवरी, तीसरा टी20 13 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम न्यूजीलैंड दौरे पर चली जाएगी। वेलिंग्टन और ऑकलैंड में 21 से 25 फरवरी तक होने वाली ये सीरीज टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी। टी20 विश्व कप इस साल संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में जून में की जाएगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में यह खिलाड़ी दिखेंगे : मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button