ऑटो

Upcoming electric SUVs: इलेक्ट्रिक SUV का इंतजार होगा अब खत्म! इतनी सारी आ रही एकसाथ; लिस्ट में Maruti EV भी

Upcoming electric SUVs: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। हालांकि, फिलहाल में टाटा मोटर्स इस सेगमेंट को डोमिनेट कर रही है। परंतु, अब अन्य कार कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक मॉडल को लगातार जोरशोर से जोड़ रही है।

Upcoming electric SUVs: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। हालांकि, फिलहाल में टाटा मोटर्स इस सेगमेंट को डोमिनेट कर रही है। परंतु, अब अन्य कार कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक मॉडल को लगातार जोरशोर से जोड़ रही है। इसके चलते, टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को और भी ज्यादा एक्सपेंड & अपग्रेड कर रही है। इस साल बहुत सारी नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होनी है। इनमें से कुछ की काफी चर्चा है, जिनमें Maruti Suzuki eVX, Tata Harrier EV और Mahindra XUV e.8 शामिल है।

WhatsApp Group Join Now

Upcoming electric SUVs Maruti Suzuki eVX

सबसे पहले हम बात करते है एक विख्यात कंपनी मारुति सुजुकी की जिसकी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में एंट्री काफी देरी से हो रही है। लेकिन एक कहावत हैं ना- देर आए, दुरुस्त आए। अब मारुति सुजुकी ने भी इस साल के अंत तक भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा कर दी। कंपनी ने “eVX” को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। इस कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं, जो 48kWh और 60kWh के हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक है कि यह करीब 550 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के गुजरात प्लांट में होगी। हालांकि, मारुति सुजुकी की ओर से इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। परंतु उम्मीद लगाई जा रही है की बहुत ही जल्दी आधिकारिक डेट भी जारी की जा सकती है ।

Mahindra XUV e.8

भारत की अपनी बिगस्ट कार कंपनी महिंद्रा भी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को एक्सपेंड कर रही है। यह इस साल XUV.e8 लॉन्च कर रकती है, जो XUV700 पर बेस्ड होगी। इस कार को बहुत बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार को पूरी तरह ढका हुआ था । इसके फ्रंट में बोल्ड डे टाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप (डीआरएल) देखने को मिलेगी और लोअर-प्लेस्ड हेडलैंप्स होंगे। साइड प्रोफाइल काफी हद तक XUV700 जैसी ही होगी। इसमें 80kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के लिए ट्विन-मोटर सेटअप दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Honda Car Offers: इस महीने Honda दे रही बम्पर डिस्काउंट, 1.13 लाख तक के ऑफर; जल्दी करें बुकिंग

Tata Harrier EV

जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी को पेश करने के बाद अब कंपनी इसे 2024 की दूसरी छमाही तक बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि हैरियर दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिल सकता है। ध्यान रहे, अभी इसके स्पेसिफिक डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। अनुमान है कि हैरियर ईवी का टॉप-स्पेक वेरिएंट सिंगल फुल चार्ज पर 500 किमी की रेंज दे सकता है।

WhatsApp Group Join Now

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button