Dry Skin:अगर आपकी स्किन भी ड्राइ है तो इस फल से बनाएं असरदार फेस पैक,आएगा जबरदस्त निखार!
Dry Skin Home Remedies:यदि आपकी ड्राइ स्किन ठंड की वजह से और ज्यादा ड्राइ हो रही है तो अपनाए ये तरीका।
Homemade Face Pack for Dry Skin for Winter: चाहे मौसम कोई सा भी हो हर एक इंसान चाहता है की उसकी स्किन हमेशा खिली-खिली नजर आए,लेकिन बदलता मौसम अपने साथ तरह-तरह की स्किन समस्याएं ले आता है। सर्दियों में ड्राइ स्किन वाले लोगों की स्किन ओर ज्यादा ड्राइ हो जाती है। अगर आपकी त्वचा भी काफी रूखी है तो ये आज नुस्खा आपके काम आ सकता है। आज हम आपको इस लेख में एक ऐसी विधि बताने जा रहे है, जो आपकी स्किन को नरिश रखेगी और निखार लाएगी। आइए जानते है कैसे बनता है ये फेस पैक।
फेस पैक बनाने का तरीका
हर इंसान चाहता है की उसकी उसकी स्किन हमेशा खूबसूरत नजर आए इसलिए हम स्किन पर काफी अलग-अलग तरीके के ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करते है, जो हमारी स्किन को काफी हद तक डैमेज कर देते है। अगर आप अपनी रूखी त्वचा से परेशान है तो आज ही इस नुस्खे को आजमाएं। पपीता तो ज्यादा घरों में मिल ही जाता है,इस फल की वजह से ही बनेगा अपका फेस पैक।
सामग्री
- पपीते का गूदा-5 चम्मच
- आधा ग्लास दूध
फेस पैक बनाने की विधि
- सबसे पहले एक कटोरी में पपीते का गूदा और 2चम्मच दूध लेकर उन्हे अच्छे से मिक्स कर लें।
- इस बात का आपको खास ध्यान रखना है की दूध इतना ही लेना है जीतने में पेस्ट गढ़ा बना रहे।
- जब फेस पैक बनकर तैयार हो जाए तो इसे 10मिनट तक चेहरे और गार्डन पर लगाके छोड़ दें।
- पैक के सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें,आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते है।
नोट
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह कि स्किन एलर्जी है, तो किसी भी तरह के घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टैस्ट जरूर करें या फिर किसी स्किन विशेषज्ञ को जरूर दिखाएं.