ऑटो

2024 Maruti Swift: लॉन्चिंग से पहले Indian Roads पर नजर आई नई Maruti Swift, इतने सारे फीचर की आस

2024 Maruti Swift: अब नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट लॉन्च होने के करीब है। हमें पता हैं कि पहले ही यह जापान में लॉन्च हो चुकी है और मारुति सुजुकी इस लोकप्रिय हैचबैक को भारत में भी जल्दी लॉन्च करेगी।

2024 Maruti Suzuki Swift: अब नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट लॉन्च होने के करीब है। हमें पता हैं कि पहले ही यह जापान में लॉन्च हो चुकी है और मारुति सुजुकी इस लोकप्रिय हैचबैक को भारत में भी जल्दी लॉन्च करेगी। लेकिन , भारत में लॉन्च होने वाली स्विफ्ट इसके वर्ल्ड मॉडल की तुलना में कम फीचर लोडेड हो सकता है। हाल ही में एक वीडिया सामने आया है, जिसमें नेक्स्ट-जेन स्विफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा जा सकता है। परंतु, कार को भली प्रकार से कवर किया हुआ था, जिससे किसी को उसकी डिजाइन डिटेल्स के बारें मेन भनक नया लगे।

WhatsApp Group Join Now

नई स्विफ्ट का भारत की roads का विडिओ धूम मचा रहा

वीडियो में देखे स्विफ्ट के टेस्ट म्यूल के मुताबिक, यह इसके वर्ल्ड मॉडल के समान ही नजर आई। हालांकि, भारत मेन लॉन्च स्विफ्ट में एडीएएस, वेंटिलेटेड सीट्स और कुछ अन्य फीचर्स नहीं होंगे। एक्सटीरियर के मामले में कार का डिजाइन थोड़ा सा इवॉल्व्ड दिखता है। नई वाली पहले की तुलना में ज्यादा स्लीक और स्पोर्टी दिखती है। कार डुअल-फंक्शन प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ आकर्षक हेडलैंप के साथ आती है। एलईडी डीआरएल को क्लस्टर में इंटीग्रेटेड किया गया है . और टर्न इंडिकेटर्स को इसके ठीक नीचे रखा गया है।

2024 Maruti Swift कार मेन फीचर्स

अब हम इसके साइड लुक की बात करें तो कार का डिजाइन मौजूदा वर्जन जैसा ही है। फिर भी, सी-पिलर के बजाय अब डोर पर डोर हैंडल दिए गए हैं। यह कार फ्लोटिंग-टाइप रूफ डिजाइन के साथ आएगी। फ्रंट की तरह ही आने वाली स्विफ्ट के पिछले हिस्से को भी रीडिजाइन किया गया है। इसमें एलईडी एलिमेंट्स के साथ क्लियर लेंस टेललैंप्स हो सकते हैं।

वीडियो में देखा गया मॉडल टॉप-एंड वेरिएंट हो सकता है, क्योंकि यह रियर विंडस्क्रीन वाइपर, डिफॉगर और अलॉय व्हील्स के साथ था। अब हमें तो यह देखना होगा , कि क्या निचले वेरिएंट्स में आगे और पीछे, हैलोजन लाइट्स मिलेंगी या यह स्टैंडर्ड तौर पर एलईडी यूनिट्स के साथ ही आएगी।

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इंटीरियर में टू-टोन फिनिश वाला लेयर्ड डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है। इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कलर एमआईडी के साथ ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हो सकते हैं। आशा है कि कार सुजुकी के नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें : 7 seater cars in India: यह हैं 5 सबसे किफ़ायती 7 सीटर कारें ,खर्चें में पैसा वसूल

इस हैचबैक का जापानी वर्जन मैनुअल और सीवीटी ऑप्शन्स के साथ आता है। वहीं, मैनुअल वर्जन के साथ AWD फीचर भी दिया गया है। परंतु, भारत में नई स्विफ्ट 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन और बिना AWD सेटअप के साथ आने की संभावनाए ज्यादा है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button