ऑटो

Toyota: टोयोटा की इस कार के आगे फीकी बाकी गाड़ियां, क्यों जनवरी में फॉर्च्यूनर की सेल घटी, देखिए पूरी जानकारी

Toyota: गत माह जनवरी 2024 में टोयोटा कंपनी ने भारत में 20 हजार से ज्यादा गाड़ियां बेचीं और इनमें इनोवा सीरीज की क्रिस्टा और हाइक्रॉस की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। देखिए टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर, ग्लैंजा और फॉर्च्यूनर समेत बाकी गाड़ियों की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट ।

Toyota: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय कार बाजार में पिछले महीने पांचवीं सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही है और साथ ही डोमेस्टिक मार्केट में 20 हजार से ज्यादा कारें बेचीं। टोयोटा कंपनी की एसयूवी और प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में बड़ी जोर की पकड़ है और अधिकतर जिन लोगों को मिड रेंज में अच्छी और कंफर्टेबल 7 सीटर कार चाहिए, वे टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस खरीदते हैं। वहीं, फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा ने फॉर्च्यूनर का ऐसा पॉवरफुल विकल्प दिया है कि बाकी कंपनियां इसके आसपास भी नहीं आ पाती। हम यहाँ टोयोटा की पिछले महीने की कार बिक्री रिपोर्ट देखते है –

WhatsApp Group Join Now

Toyota की यह कार बिकी सबसे ज्यादा जनवरी में

साल 2024 के पहले महीने यानी जनवरी में टोयोटा की टॉप सेलिंग कार इनोवा रही। Toyota की इनोवा सीरीज में इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस जैसी शानदार MVP है। वहीं, पिछले महीने टोयोटा इनोवा को 9400 लोगों ने खरीदा। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इनोवा एमपीवी की बिक्री में 559 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2023 में महज 1,427 ग्राहकों ने इनोवा खरीदी थी। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की एक्स शोरूम प्राइस 19.99 लाख रुपये से लेकर 26.30 लाख रुपये तक है। वहीं, इनोवा हाइक्रॉस की एक्स शोरूम प्राइस 19.77 लाख रुपये से लेकर 30.68 लाख रुपये तक है। इनोवा की इस बिक्री का कारण कंपनी द्वारा नया लुक दिया जाना और कीमतों में कमी भी काफी कामदार रही है।

Toyota Urban Cruiser Highrider की भी जनवरी में रही शानदार बिक्री

इस कार में भी अपनी सालाना बिक्री में बढ़ोतरी की है । टोयोटा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Urban Cruiser Hyryder है, जिसे पिछले महीने 32 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 5,543 ग्राहकों ने खरीदा। एक साल पहले इसी अवधि में 4,194 लोगों ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर खरीदी थी। तीसरे नंबर पर टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा है, जिसे 12 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 3,740 ग्राहकों ने खरीदा।

यह भी पढ़ें: Mid Size SUV Sales:मिड साइज SUV सेगमेंट में Scorpio का दबदबा, देखिए टॉप 5 SUV

टोयोटा फॉर्च्यूनर की जनवरी महीने की बिक्री

आपको बता दें की टोयोटा की कार बिक्री में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार फॉर्च्यूनर रही और इसे 3,213 लोगों ने अलग – अलग वेरिएंट में खरीदा। हालांकि, इस फुलसाइज एसयूवी की बिक्री में 13 फीसदी की गिरावट सालाना रूप से दर्ज कराई गई है। इसके बाद कंपनी की किफायती एमपीवी रूमियन को 639 लोगों ने खरीदा। टोयोटा की प्रीमियम सेडान कैम्री को पिछले महीने 312 ग्राहक मिले और यह 419 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। इसके बाद टोयोटा हाइलक्स की 289 यूनिट और वेलफायर की 61 यूनिट बिकी है।

WhatsApp Group Join Now

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button