ऑटो

TVS Apache Bikes Price: TVS की टॉप बाइक कीमत, फीचर्स और माइलेज देखें

TVS Apache Bikes Price: TVS की Apache सीरीज की 6 बाइक मार्केट में धांसू बिक्री कर रही है। आज हम आपको यहाँ पर TVS Apache Bikes के लेटेस्ट प्राइस के बारें में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे।

TVS Apache Bikes Price: टीवीएस मोटर कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है, जो कि हर साल लाखों बाइक और स्कूटर बेचती है। टीवीएस की बहुत सारी बाइक है जिनकी बिक्री बहुत ज्यादा होती है। TUV की Apache सीरीज की बाइक जिनमें कुल मिलाकर 6 धांसू मोटरसाइकल हैं और ये 160 सीसी से लेकर 310 सीसी तक के हैं। अपाचे सीरीज में सबसे सस्ती अपाचे आरटीआर 160 है और सबसे महंगी अपाचे आरआर310 है। आइए, आपको इन बाइक्स की कीमत के साथ ही माइलेज के बारे में भी बताते हैं।

WhatsApp Group Join Now

TVS Apache Bikes Price: Apache RTR 160

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 एक street bike है। अपाचे आरटीआर 160 आरएम ड्रम वेरीएंट की क़ीमत 1,19,981 रुपए है। यह कीमत शहर के अनुसार कुछ कम ज्यादा हो सकती है।
फीचर्स की बात करें तो डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल Odometer, डिजिटल फ़्यूल गॉज, डिजिटल टैकोमीटर, एलईडी Headlight जैसे फीचर्स मिलते है।

Apache RTR 160 बाइक 3 वेरीएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है।टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 159.7cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 15.82 bhp की शक्ति और 13.85 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।इस अपाचे आरटीआर 160 बाइक का वज़न 138 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 12 लीटर है।

TVS Apache RTR 160 4V

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी की एक्स शोरूम प्राइस 1.24 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.45 लाख रुपये है।

WhatsApp Group Join Now

इसके माइलेज का कंपनी 47.61 kmpl दावा करती है। 12L की ईंधन क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है।

इसके फीचर्स कि बात करें तो डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल सपीडोमोटर, डिजिटल टैकोमीटर, LED Tail Light, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, Fuel gauge, डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलते है।

इंजन पॉवर की बात करें तो 159.7 cc का पैट्रोल इंजन मिलता है। इस 14.73 Nm @ 7250 rpm टोर्क जनरेट करती है, 17.55 PS @ 9250 rpm की अधिकतम शक्ति उपलब्ध है। साथ ही इसमें आगे और पीछे दोनों ही डिस्क ब्रेक मिलते है।

Apache RTR 180

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 एक मोटरसाइकिल है और इसकी प्राइस 1.32 लाख से शुरू होती है।
भारत में यह 1 वेरिएंट और 2 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1.32 लाख है।
अपाचे आरटीआर 180 में 177.4 ccbs6-2.0 engine दिया गया है जो 17.02 PS पावर और 15.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

प्राइस 1.32 लाख से शुरू

फीचर्स की बात करें तो इसमें टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 की फीचर लिस्ट में हैलोजन लाइट्स एएचओ के साथ, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेललाइट्स, सिंगल चैनल एबीएस, एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर व फ्यूल गॉज, एनालॉग व डिजिटल कंसोल, क्लॉक, पास स्विच, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, रेमोरा टायर्स शामिल हैं।

TVS Apache RTR 310

TVS Apache Bikes Price टीवीएस अपाचे RTR 310 मोटरसाइकिल की कीमत 2.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

TVS Apache RTR 310

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 5 डिस्प्ले थीम, ट्विन हेडलाइट सेटअप के साथ ऑल एलईडी लाइटिंग और टेललाइट में दो वर्टिकल एलईडी स्ट्रिप, क्रूज कंट्रोल, 5 राइडिंग मोड (ट्रेक, अर्बन, रेन, स्पोर्ट और सुपरमोटो) और क्लाइमेट कंट्रोल्ड सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कॉर्नरिंग एबीएएस, कॉर्नरिंग ट्रेक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, और फ्रंट लिफ्ट-ऑफ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

इंजन के बारें में बताए तो इसमें 312.12 सीसी की कैपेसिटी वाला इंजन होता है। 35.6 पीएस पॉवर तथा 28.7 एनएम टार्क जनरेट करता है। यह 35 kmpl का माइलेज देती है।

TVS Apache Bikes Price: Apache RR 310

Apache RR 310 की ऑन रोड प्राइस 2.43 लाख से शुरू होती है।
भारत में यह 3 वेरिएंटस और 2 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके टॉप मॉडल की प्राइस 2.64 लाख है। अपाचे आरटीआर 310 में 312.12 cc bs6-2.0 engine दिया गया है जो 35.6 PS पावर और 28.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Jimny Sale: मारुति सुजुकी दे रही Jimny पर बड़ा ऑफर, 97% तक सेल बढ़ी

फीचर्स की बात करें तो इसकी फीचर लिस्ट में बाय-एलईडी ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स, ड्यूल चैनल एबीएस, टीवीएस एक्सकनेक्ट, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी प्लस, 5 इंच टीएफटी कलर्ड डिस्प्ले शामिल हैं।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button