ताज़ा खबरें

Vivo X100 Pro और X100 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च,16GB रैम के साथ दिए गए है काफी फीचर्स, जानें कीमत!

Vivo X100 Series Price in India: Vivo ने अपने सबसे महंगे और फ्लैगशिप सीरीज Vivo X100 को भारत में लॉन्च कर दिया है।

वीवो (Vivo) ने अपनी बेस्ट सीरीज Vivo X100 को भारत में लॉन्च कर दिया है। विवो ने Vivo X100 Pro और X100 नाम के दो स्मार्टफ़ोन मार्केट में लॉन्च किए हैं, जिनमें 16 जीबी रैम उपलब्ध है। पिछली बार की तरह, इस बार भी ZEISS के साथ साझेदारी की गई है और दावा किया गया है कि ग्राहकों को एक नई लेवल फ़ोटोग्राफ़ी का अनुभव मिलेगा। ये वीवो फ़ोन 100x तक ज़ूम कर सकते हैं। एक फ़ीचर यह भी है की इस फोन मेन टेलीफ़ोटो सनशॉट की सुविधा है, जिससे सूर्योदय और सूर्यास्त की तस्वीरें ली जा सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now

मीडिया टेक का यह दावा है कि Vivo X100 Pro और X100 भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्‍मार्टफोन हैं, जिसमें मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 का प्रोसेसर उपलब्ध है।

Vivo X100 Pro and X100 Price, availability in India

Vivo X100 Pro को 16GB+512GB स्टोरेज में उपलब्ध होने की संभावना है। इसकी कीमत 89,999 रुपये है। Vivo X100 का पहले मॉडल 12GB+256GB के लिए 63,999 रुपये है। 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। दोनों डिवाइसेज 24 महीनों की नो-कॉस्ट EMI में भी उपलब्ध है। जीरो डाउन पेमेंट की विकल्प भी मौजूद है। ICICI और SBI कार्डधारकों को 10% तुरंत कैशबैक मिलेगा। HDFC और SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% की तात्कालिक और EMI लेन-देन पर भी इसी प्रकार की छूट मिलेगी। दोनों फोन प्री-बुक के लिए उपलब्ध हैं और बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी।

Vivo X100 Pro and X100 Specifications, features

वीवो एक्स100 प्रो स्मार्टफोन जो डुअल सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आता है, एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले होती है, जिसमें 3000निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल है। यह मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से अलग है और वीवो की नई वी3 इमेजिंग चिप से भी अलग है। फोन में 16जीबी तक LPDDR5X रैम और जी720 जीपीयू दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Vivo X100 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें Zeiss की ब्रैंडिंग है। OIS सपोर्ट के साथ मेन सेंसर में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 1 इंच सेंसर है। इसके साथ ही अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और सुपर-टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है। टेलीफोटो कैमरा 4.3x ऑप्टिकल जूम का समर्थन करता है। प्राइमरी और टेलीफोटो कैमरा दोनों ही 100x तक डिजिटल जूम का सहारा देते हैं। इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा है।

Storage

वीवो एक्‍स100 प्रो में 512जीबी तक UFS 4.0 इनबिल्‍ट स्‍टोरेज है। कनेक्‍टिविटी के रूप में 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस, नवआईसी, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का समर्थन होता है। फोन को IP68 रेटिंग मिली है।

Charging

Vivo X100 Pro में, 100वॉट्ट की तार चार्जिंग टेकनोलॉजी का समर्थन होता है। 50वॉट्ट की बिना तार चार्जिंग टेकनोलॉजी का भी समर्थन होता है। इस स्मार्टफोन में, 5,400mAh की बैटरी होती है। इसका वजन 225 ग्राम है।

Display Features

अगर हम Vivo X100 की बात करें, तो सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले फीचर की दृष्टि से यह Vivo X100 Pro की तरह हैं। मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर है, जिसके साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और Vivo की इमेजिंग चिप V2 सुप्लाई की गई है। X100 में भी Zeiss की ब्रांडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फ़ोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ में 50 मेगापिक्सल का एल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 100x जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का सुपर-टेलीफ़ोटो कैमरा है। सेल्फ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।

इसमें इस फोन के लिए भी IP68 रेटिंग उपलब्ध है। यहां 5,000mAh की बैटरी है जो 120W की तेज चार्जिंग को समर्थन करती है। X100 का वजन 202 ग्राम है।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button