Stock Market: लगातार दूसरे दिन टूटा बाज़ार, बढ़ती महंगाई दर से मंडराए संकट के बादल
खुदरा महंगाई दर लगातार बढ़ने से स्टॉक मार्केट में दूसरे दिन भी लगातार गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स गिरते हुए 69,500 के अंक से नीचे आ चुका हैं।
- खुदरा महंगाई दर लगातार बढ़ने से स्टॉक मार्केट में दूसरे दिन भी लगातार गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स गिरते हुए 69,500 के अंक से नीचे आ चुका हैं।
Jan Patrika News: सप्ताह में शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। निवेशकों की मुनाफावसूली से मंगलवार को सेंसेक्स 377 अंक से ज्यादा गिर गया और यह 69,551.03 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.70 अंक टूटकर 20,906.40 अंक पर बंद हुआ।
दूसरी तरफ सोने की कीमत में भी पिछले तीन दिन से गिरावट देखी जा रही है। खुदरा महंगाई दर के आंकड़े तीन महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार पर आज दबाव दिखाई दे सकता है।
Contents
लगातार तीसरे दिन भी गिरे सोने के दाम
एमसीएक्स (MCX) के अलावा सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के रेट में गिरावट देखी जा रही है। ibjarates.com की तरफ से बुधवार को जारी रेट के अनुसार सोना गिरकर 61000 रुपये के लेवल पर आ गया।
मंगलवार को बंद के मुकाबले सोने में 244 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 61023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसी तरह चांदी बुधवार को 700 रुपये से भी ज्यादा टूट गई। यह एक दिन पहले के 71575 रुपये बंद के मुकाबले 70818 रुपये पर खुली।
MCX पर सोने के दामों में गिरावट
सोने-चांदी के रेट में पिछले कुछ दिन से लगातार गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को MCX पर फिर से सोने-चांदी को लाल निशान के साथ ट्रेड करते देखा गया। सुबह के समय सोना 106 रुपये टूटकर 61075 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 269 रुपये प्रति किलो टूटकर 71593 रुपये पर ट्रेंड करते देखी गई।
डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर
रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 83.38 पर आ गया। अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने का असर रुपये पर पड़ा।
विदेशी मुद्रा विश्लेषकों के अनुसार, क्रूड ऑयल की कीमतों में 76 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से 73 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक भारी गिरावट ने रुपये को समर्थन प्रदान किया। लेकिन देश में बढ़ती खुदरा महंगाई दर के कारण घरेलू बाजार में नरम रुख का दबाव भारतीय मुद्रा पर पड़ा।
निफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर
निफ्टी पर एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल के शेयर्स ने बढ़त दर्ज की वहीं टीसीएस,एचडीएफसी लाइफ, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और टेकमहिंद्रा के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स के टॉप गेनर शेयर और टॉप लूजर शेयर
सेंसेक्स पर एनटीपीसी,पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और एलएंडटी के शेयर में उछाल देखा गया वहीं टीसीएस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, टेकमहिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर लुढ़कते नज़र आए।
लगातार दूसरे दिन भी बाजार लुढ़कता रहा
रिटेल महंगाई दर के तीन महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट देखी जा रही है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में बुधवार को सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरकर 69,648.56 अंक पर खुला।
वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी सूचकांक भी कमजोर हो गया और यह शुरुआती कारोबार में ही 20,929.75 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा बैंक निफ्टी और फाइनेंस निफ्टी को भी लाल निशान के साथ कारोबार करते देखा गया।