ताज़ा खबरें

LokSabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 19 अप्रैल को वोटिंग, 4 जून को नतीजे

LokSabha Election 2024 Date: आज अभी चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे।

LokSabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे। यह लोकसभा के चुनाव 7 चरणों में होंगे जिसमें से पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई को, चौथा चरण 13 मई, पाचवां चरण को 20 मई, छठा 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा।

WhatsApp Group Join Now

LokSabha Election 2024 Date state wise

LokSabha Election 2024 schedual

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है। राजस्थान में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को चुनाव होगा।

पहले चरण में 12 सीटों पर वोटिंग

पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटिंग।

WhatsApp Group Join Now

LokSabha Election 2024 Date: दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग

टोंक-सवाई माधौपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में वोटिंग होगी।

सीईसी से जारी चुनाव का पूरा शेड्यूल

अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू-पहला चरण 20 मार्च, दूसरा चरण 28 मार्च
नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन-पहला चरण 27 मार्च, दूसरा चरण 4 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि-पहला चरण 28 मार्च, दूसरा चरण 5 अप्रैल
नामांकन पत्र वापसी का अंतिम दिन-पहला चरण 30 मार्च, दूसरा चरण 8 अप्रैल
मतदान/वोटिंग-19 और 26 अप्रैल
मतगणना और रिजल्ट-4 जून
LokSabha Election 2024 schedule

राजस्थान में इस बार बढ़ी मतदाताओं की संख्या

कल निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। अब राजस्थान में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 32 लाख से अधिक हैं। इनमें शामिल 15 लाख 54 हजार से अधिक नए मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे। वहीं, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है।

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार’

मीडिया से बातचीत के दौरान इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने बताया कि, हम लोकसभा चुनाव 2024 के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम एक स्पष्ट और निष्पक्ष चुनाव करवाएंगे। हमने पिछले डेढ़ साल में करीब 11 राज्यों में चुनाव आयोजित करवाए हैं। CEC Rajiv Kumar ने बताया कि, 2024 के लोकसभा चुनाव में करीब 97 करोड़ से ज्यादा वोटर हिस्सा लेंगे। इस चुनाव के लिए करीब 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। इस बार के चुनाव में 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा। उन्होंने बताया, कि 1.5 करोड़ ऑफिसियल इस चुनाव में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: PM Modi: लोकसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले PM Modi का देश के नाम लिखा पत्र, कह दी बड़ी बात

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने दी सावधानी की सलाह

इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि, सभी दलों के स्टार प्रचारकों को गाइडलाइन की कॉपी दी जाएगी। हम आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के पास्ट को भी ध्यान रखेंगे और कड़े एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा, कि किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं दिया जा सकेगा। प्रचार के दौरान कोई रेडलाइन क्रॉस ना करे और डिजिटल मेमोरी में भी गलत शब्दों का प्रयोग ना करें, क्योंकि चुनाव में इसका गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Kanisha Mathur

कनिशा माथुर जनपत्रिका में डिजिटल कंटेन्ट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें ऑटोमोबाईल,टेक्नॉलजी,एंटरटेनमेंट, एजुकेशन जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इनका उद्देश्य आसान शब्दों में लोगों तक हर जानकारी पहुंचाना है। अपने खाली समय में इन्हें म्यूजिक सुनना, लोगों से बातचीत करना और घूमना-फिरना काफी पसंद है। यह नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button